मंत्री को दिया ज्ञापन

मंत्री को दिया ज्ञापन

सवाई माधोपुर 04 जून 2021

सवाई माधोपुर जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा आज सवाई माधोपुर दौरे पर रहे ।इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के लिये कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाने की मांग की । इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने मीडिया से रूबरू होते हुवे कहा कि कहा कि वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार दोहरी नीति अपना रही है । केंद्र के पास वैक्सीन को लेकर कोई ठोस नीति और निर्णय नही है । केंद्र सरकार को देश की जनता की जरा भी फिक्र नही है । प्रभारी मंत्री ने ज्ञापन के माध्यम से 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को फ्री वैक्सीन उपलब्ध करवाने की मांग की । प्रभारी मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीन की कीमतों में भी दोहरी नीति अपना रही है । उन्होंने सम्पूर्ण देश में वैक्सीन की केंद्र और राज्यो के लिए एक कीमत तय करने की मांग के साथ ही राष्ट्रपति से वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की । उन्होंने कहा कि प्रदेश में 18 से 44 आयुवर्ग के लिए वैक्सीन नही है जिसके चलते वेक्सिनेशन बंद है । वैक्सीन की सप्लाई नही हो रही है ।इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वैक्सीन के वेस्टेज को लेकर राजनीति कर रही है और देश के लोगो को गुमराह कर रही है । उन्होंने कहा कि राजस्थान में महज 2 फीसदी से ज्यादा वैक्सीन की वेस्टेज नही हुई । उन्होंने ने कहा कि वैक्सिनेशन को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से गंभीर है पर वैक्सीन ही नही मिल पा रही है तो युवाओं को वेक्सीनेट कैसे करे । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को सभी आयुवर्ग के लोगो के लिए वैक्सीन फ्री देनी चाहिए । जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा में राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर राष्ट्रपति से वैक्सीन उपलब्ध करवाने में हस्तक्षेप करने की मांग की है । इस दौरान बामनवास विधायक इंदिरा मीणा व गंगापुरसिटी विधायक रामकेश मीणा भी मौजूद रहे ।