प्रसिद्ध भैरव धाम श्यारौली मैं सड़के बनी नाला लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं

प्रसिद्ध भैरव धाम श्यारौली मैं सड़के बनी नाला लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं

प्रसिद्ध भैरव धाम श्यारौली काम में काफी दिनों से पड़ रही तेज धूप उमस से लोगों को राहत मिली है लगातार काफी देर हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली रामचरण कटारिया ने बताया कि प्रसिद्ध भैरव धाम श्यारौली गांव में पढ़ रही तेज उमस के साथ गर्मी से लोगों को राहत मिली है और बरसात से सभी लोगों को पशु पक्षियों को काफी फायदा मिलेगा किसानों के चेहरे पर भी खुशी की लहर झलकने लगी है और होमचंद गोयल ने बताया कि प्रसिद्ध भैरव धाम श्यारौली गांव के अंदर गौरव पथ मार्ग पर सड़के नाला बन चुकी है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं गौरव पथ मार्ग पर न तो नालिया लिया है प्रसिद्ध भैरव धाम मंदिर को जाने वाला गौरव पथ मार्ग तालाब की तरह भर जाता है जिस की वजह से वहां पर कीचड़ का महा जमावड़ा पसरा हुआ है 2-3तीन साल से हम लगातार शिकायत कर रहे हैं जिसके बावजूद भी ग्राम पंचायत सरपंच हुकम सिंह जाट कई बार सफाई अभियान चला चुके हैं लोगों द्वारा कर रहे अतिक्रमण को लोग हटाने नहीं देते हैं वहां से गुजर रहे नाले को लोगों ने अतिक्रमण कर जगह को अपने पर्सनल उपयोग में ले रहे हैं ऐसे लोगों पर प्रशासन बड़ी से बड़ी कार्रवाई कर नाले को साफ करवाया जाए जिस कारण पानी वहां से रुखा हुआ पड़ा है कई बार प्रशासन को अवगत कराया है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है हमें यहां पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जब बारिश होती है तो पानी हमारे मकान के अंदर प्रवेश कर जाता है और जहरीले कीड़े मकोड़ों और मच्छर पैदा हो गए हैं से हमें काफी भय रहता है और यह रास्ता गांव का मुख्य रास्ता है जो कि विभिन्न मार्गों को भी यहां से निकलता है हम प्रशासन से अनुरोध करते हैं इस समस्या का तुरंत समाधान करवा जाए