एनएसयूआई ने किया वृक्षारोपण

एनएसयूआई ने किया वृक्षारोपण
सवाई माधोपुर 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के जिला प्रतिनिधि लाखन मीना के नेतृत्व में सवाई माधोपुर जिले के प्रत्येक ब्लॉक पर सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया एवं उनकी नियमित सार संभाल करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर लाखन मीना ने पर्यावरण के महत्व को बताते हुए कहा कि मनुष्य को जीने के लिए प्रकृति को नितांत साथ लेकर आवश्यक है ! हमारा जीवन प्रकृति के पाँच तत्व जल, वायु, अग्नि, आकाश, पृथ्वी पर पूर्ण आश्रित है। पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने आस पास एक पौधा लगाकर उसकी देखरेख करने का संकल्प लेना चाहिए। जिससे आने वाली पीढ़ी को हम शुद्ध वातावरण प्रदान कर सके।महामारी के इस दौर में लगाया जाने वाला हर पेड़ इस लड़ाई हो मजबूत करने की प्रेरणा देगा।
पर्यावरण दिवस के अवसर पर शाहरुख खान, दीपक बडौदिया, इन्द्रराज वर्मा, महेश साहू सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया।