कल्याणपुरा में प्रस्तावित एनीकट का विरोध करते करेल के लोग

कल्याणपुरा में प्रस्तावित एनीकट का विरोध करते करेल के लोग

कल्याणपुरा में प्रस्तावित एनीकट का लगातार गांव के गांव विरोध में आने लगे आगे ग्रामीणों का कहना है कि करेल टिकरिया के पेट में बनने से ऊपर तक पानी का स्तर बढ़ेगा लेकिन एनीकट को कल्याणपुरा में बनाया गया तो करेल टिगरिया के आस-पास के गांव में पानी की समस्या है और यह समस्या कभी खत्म नहीं होगी करेल टिकरिया के पेट में बनने से बामनवास और मलारना डूंगर दोनों तहसीलों के गांव को पानी समस्या से निजात मिलने की पूरी पूरी संभावना है एनीकट की मांग को लेकर बामनवास बोली तहसील के सरपंचों के साथ अब ग्रामीण भी लगातार विरोध कर रहे हैं और गांव गांव में हस्ताक्षरित करके लोगों को जागरूक करें हैं प्रशासन और सरकार दोनों को आकलन करना चाहिए कि एनीकट कहां बनने से फायदा है अगर देखा जाए तो टिकरिया और करेल के पेट में बनने से ऊपर तक जलस्तर बढेगा लेकिन कल्याणपुरा में एनीकट बनने से करेल और टिगरिया के आस-पास के गांव में जलस्तर नहीं बढ़ेगा और जल की हमेशा परेशानी रहेगी कल्याणपुरा में प्रस्तावित एनीकट का ग्रामीण अब गांव गांव ढाणी ढाणी में विरोध करने लगे हैं