न्यायालय प्रांगण में पक्षियों के लिए बांधे पानी के परिंदे – बामनवास

न्यायालय प्रांगण में पक्षियों के लिए बांधे पानी के परिंदे. बामनवास

 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वधान में आज *पर्यावरण संवर्धन एवम् सुरक्षा तथा भयंकर गर्मी में बेजुबान पक्षियों की प्यास भुजाने को दृष्टिगत रखते हुए * तालुका विधिक सेवा समिति बामनवास के अध्यक्ष श्री मनमोहन चंदेल द्वारा समस्त कोर्ट कर्मचारीगण के साथ न्यायालय परिसर में पेड़ों पर परिंडे बांधकर उनमें पानी भरकर , वृक्षों को पानी अर्पण कर तथा पशुओं के लिए भी प्रथक से पानी हेतु कंटेनर की व्यवस्था करते हुए संदेश दिया गया कि
पृथ्वी के सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए, पर्यावरण में सकारात्मक बदलाव का भाग बनने हेतु, पृथ्वी पर हमारे अस्तित्व के लिए पर्यावरण सबसे महत्वपूर्ण उपकरणों में से एक है ,पर्यावरण हमारा पोषण करता है और हमें जीवित रहने में मदद करता है ।हम शुद्ध हवा ,पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते । पेड़ पौधे हमारे आसपास की हवा को शुद्ध करने में मदद करते हैं।