जिला मुख्यालय पर बनेगा अल्पसंख्यक बालक छात्रावास

जिला मुख्यालय पर बनेगा अल्पसंख्यक बालक छात्रावास
सवाई माधोपुर 13 जून। स्थानीय विधायक दानिश अबरार के प्रयासों से जिला मुख्यालय पर 2 करोड 45 लाख की लागत से अल्पसंख्यक बालक छात्रावास का निर्माण करवाया जाएगा।
विधायक सूत्रों के अनुसार समाज के लोगों की मांग पर विधायक ने बालिका छात्रावास के बाद बालक छात्रावास के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री से आग्रह किया था। जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब ने 2 करोड 45 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है। छात्रावास के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। यह प्रक्रिया पूर्ण होते ही छात्रावास का निर्माण शीघ्र ही शुरू किया जाएगा, ताकि जिले में आर्थिक रूप से कमजोर अल्पसंख्यक छात्र- छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित न रहें साथ ही ऐसे छात्र-छात्राओं का उच्च अध्ययन का सपना पूरा हो सकें।
वहीं विधायक दानिश अबरार के प्रयासों से जिला मुख्यालय पर 1 करोड 40 लाख की लागत से कॉमन सर्विस सेंटर के लिए भी राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई है। शीघ्र ही स्थान चिन्हित कर निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। इसके लिए विधायक दानिश अबरार ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।