शिक्षा मंत्री डोटासरा जी के बयान पर विरोध प्रदर्शन

शिक्षा मंत्री डोटासरा जी के बयान पर विरोध प्रदर्शन

बौंली (प्रेमराज सैनी) राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ सवाई माधोपुर ने आज जिला अध्यक्ष हेमराज दीक्षित के नेतृत्व में बोली एसडीएम को एसडीएम कार्यालय पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार को जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर के द्वारा शिक्षा मंत्री जी के बयान की निंदा के क्रम में एवं पंचायत सहायकों के नियमतीकरण के बारे में ज्ञापन दिया गया।
शिक्षा मंत्री ने ग्राम पंचायत सहायक उर्फ कोरोनावरियर्स को आर एस एस, के कार्यकर्ता बताया है, इसे सुनकर प्रदेश के 27000 ग्राम पंचायत सहायकों में अत्यधिक रोष व्याप्त है। शिक्षा मंत्री जी का यह कथन दर्शा रहा है कि राज्य सरकार पिछले 15 वर्षो से न्याय मांग रहे विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों के लिए कुछ नहीं करने जा रही है। विधानसभा चुनाव से पूर्व स्वयं शिक्षा मंत्री जी ने कहा था कि हमारी सरकार बनते ही इन पंचायत सहायकों को नियमित किया जाएगा। प्रदेश में अब तक 18 ग्राम पंचायत सहायक ड्यूटी देते समय इस वैश्विक महामारी में अपनी जिंदगी को चुके हैं।यदि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री अपने बयान को वापस नहीं लेते हैं और ग्राम पंचायत सहायकों के नियमितीकरण को लेकर फैसला नहीं करते हैं तो जयपुर की धरा पर एक महा आंदोलन होगा तथा राजस्थान के 27000 ग्राम पंचायत सहायक मजबूर होकर दिल्ली ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर कूच करेंगे,जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। शिवराज गुर्जर,गिर्राज शर्मा,अब्दुल कलाम,सीमा शर्मा,गीता पाटीदार,वीरसिंह गुर्जर,अशोक गुप्ता आदि पंचायत सहायक ज्ञापन देने में मौजूद रहे।