चिकित्सा संस्थानों पर लग रहे टीके

चिकित्सा संस्थानों पर लग रहे टीके
सवाई माधोपुर 22 जून। जिले में अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने के लिए चिकित्सा विभाग प्रतिबद्व है। जिले में कोविड टीकाकरण को लेकर हर उम्र के लोगों में उत्साह है और जिले में विभाग द्वारा अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाया जा रहा है।
जिला आईईसी समन्वयक प्रियंका ने बताया कि सभी लोग जिन्हे प्रथम डोज लग चुकी है वो दूसरी डोज भी आवश्यक रूप से समय पर लगवाएं। ताकि जिले के सभी लोग पूर्ण टीकाकृत हो सकें। उन्होंने बताया कि जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों व उनके अंतर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्रों व गांवों में टीकाकरण किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग को टीकाकरण अभियान में शत प्रतिशत टारगेट प्राप्त करने संबंधी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने समस्त बीएलओ, जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में सभी लोगों को टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए।
प्रियंका ने बताया कि जिला अस्पताल सवाई माधोपुर, उप जिला अस्पताल गंगापुरसिटी, यूपीएचसी बजरिया, मानटाउन, हिंगोटिया, अमरगढ चैकी, सीएचसी एवं पीएचसी भगवतगढ, चैथ का बरवाडा, इसरदा, कुंडेरा, कुश्तला, लोरवाडा, मखौली, श्यामपुरा, सेलू, शिवाड, सूरवाल, बहरांवडा कला, बहरांवडा खुर्द, बालेर, खंडार, लहसोडा, फलौदी, रवांजना चैड, अमरगढ चैकी, खंडीप, मीना बडौदा, पिलोदा, सेवा, तलावडा, उदेई खुर्द, वजीरपुर, भाडौती, बौंली, खिरनी, मकसूदनपुरा, मलारना चैड, मलारना डूंगर, मलारना स्टेशन, मित्रपुरा, पीपलदा, शेषा, बामनवास, बरनाला, बाटोदा, गुर्जर बडौदा, जाहिरा, लिवाली, मीना कोलता, नारौली चैड, पिपलाई, शफीपुरा, सुकार व इन चिकित्सा संस्थानों के अंतर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्रों व गांवों में टीकाकरण किया जाएगा।