योग के महत्व पर सवाईमाधोपुर-अजमेर लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा वेबीनार सम्पन्न

योग के महत्व पर सवाईमाधोपुर-अजमेर लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा वेबीनार सम्पन्न
सवाई माधोपुर, 24 जून। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो की सवाई माधोपुर व अजमेर इकाईयों द्वारा गुरूवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व पर वेबीनार का आयोजन किया गया।
सवाई माधोपुर ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी विकास नापा ने बताया कि वेबीनार में प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो एवं पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर की अपर महानिदेशक प्रज्ञा पालीवाल गौड ने कहा कि योग से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का निर्माण संभव है।योग के साथ आयुर्वेद भी हमारे जीवन में अत्याधिक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। हमारी रसोई में उपलब्ध और दैनिक जीवन में काम आने वाले मसाले आयुर्वेद की दवाओं के रूप में अत्यधिक गुणकारी है। इन सभी के निरंतर उपयोग से न केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहती है, बल्कि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ भारत का नारा भी साकार होता है। उन्होंने सभी से योग को अपने दैनिक जीवन में आवश्यक तथा नियमित रूप से अपनाने पर जोर दिया। प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो की निदेशक ऋतु शुक्ला ने कहा कि योग न केवल व्यायाम है बल्कि यह हमारी जीवन पद्धति का अभिन्न अंग है। वेबीनार में पतंजलि योगपीठ के जिला योग प्रचारक गिरधर प्रसाद शर्मा ने योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन करते हुए योग के लाभ, जीवन में इसकी आवश्यकता और उपयोगिता पर जानकारी दी। वेबीनार में विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के अलावा आमजन ने भी भाग लिया।