जिला अस्पताल में प्रत्येक सोमवार को होगी सिलिकोसिस मरीजों की सीटी स्कैन, एक्सरे आदि निःशुल्क जॉंच, कलेक्टर ने दिये निर्देश

जिला अस्पताल में प्रत्येक सोमवार को होगी सिलिकोसिस मरीजों की सीटी स्कैन, एक्सरे आदि निःशुल्क जॉंच, कलेक्टर ने दिये निर्देश
सवाईमाधोपुर, 24 जून। सिलिकोसिस पीड़ित को इस बीमारी का प्रमाण पत्र बनवाने, सीटी स्कैन, एक्सरे व अन्य जॉंच, दवा के लिये जिला अस्पपताल व अन्य चिकित्सा संस्थाओं में भटकना न पडे, इसके लिये जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने निर्देश दिये हैं कि जिला अस्पताल में प्रत्येक सोमवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक सिलिकोसिस मरीजों का सीटी स्कैन, एक्सरे व अन्य आवश्यक निशुल्क जॉंच की जायेगी।
कलेक्टर ने सिलिकोसिस मरीजों के संबंध में आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सिलिकोसिस पीडित को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पैकेज समय पर मिले तथा पीडित की मृत्यु पर निर्धारित अवधि के भीतर आश्रित को मुआवजा पैकेज का वितरण हो। कलेक्टर ने सिलिकोसिस रोकथाम के लिये खनन इकाईयों में श्रमिकों को सुरक्षा किट जिसमें उच्च गुणवत्ता के मास्क शामिल हैं, उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिये हैं। सिलिकोसिस के मरीजों को आवेदन करने, आवश्यक प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए परेशान नहीं होना पडे, इसके लिए संबंधित अधिकारी संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का समय पर निर्वहन करें।