वन महोत्सव के अंतर्गत सवा पांच लाख पौधे लगाने का लक्ष्य – बौली

वन महोत्सव के अंतर्गत सवा पांच लाख पौधे लगाने का लक्ष्य।
बौंली !( प्रेमराज सैनी)उपखंड मुख्यालय बौंली पर बुधवार को वन महोत्सव के तहत औषधीय पौधों के प्रचार प्रसार के लिए पंचायत समिति सभागार में बौंली ब्लॉक में मलारना डूंगर के ग्राम विकास अधिकारियों व सरपंचों की मीटिंग आयोजित की गई।
जिसमें सवाई माधोपुर उपवन संरक्षक जयराम पांडे के निर्देशानुसार पंचायत समिति सभागार बौंली में घर-घर औषधी योजना के अंतर्गत प्रचार प्रसार के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। सवा पांच लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया। कार्यशाला दो चरणों में आयोजित की गई प्रथम चरण में ब्लॉक बौंली व द्वितीय चरण में ब्लॉक मलारना डूंगर को, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा ने उपस्थित ग्राम विकास अधिकारियों व सरपंचों को संबोधित करते हुए औषधीय पौधों तुलसी गिलोय कालमेघ व अश्वगंधा सहित कई औषधीय पौधों के महत्व को समझाया वह वन महोत्सव में सहभागिता निभाने के लिए कटिबद्ध रहने का आग्रह किया। जिसमें क्षेत्रीय वन अधिकारी लक्ष्मीकांत जैमन, सहायक वन संरक्षक अनिल मीणा, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा, विकास अधिकारी डॉ महेश मीणा सहित ब्लॉक बौंली व मलारना डूंगर के सरपंच मौजूद रहे।