रक्तदान की लौ से जल रही भाईचारे की मिशाल. कालूराम

रक्तदान की लौ से जल रही भाईचारे की मिशाल. कालूराम
सवाईमाधोपुर : रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप में रक्तदान जागरूकता की ऐसी लौ जल रही है जो | जिले के युवाओं को प्रोत्साहित करने के साथ साथ भाईचारे की मिशाल को भी जला रहे । जिले में रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के कई रक्तवीर लगातार सराहनीय कार्य कर रहे हैं। जिनमें लगभग सभी जाति, धर्म, समाज के लोग जुड़े हुए हैं। जो हर वक्त रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं। रक्तदान की यह मिशाल सभी को जाति धर्म से आगे एक समान भाईचारे, समरसता, समभावी समाज के रूप में बदलती दिखाई दे रही है। जिले में कार्यरत रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर के मीडिया प्रभारी कालूराम मीना जोलन्दा सिटी ने बताया कि अजय मीना मैनपुरा ने अपने जीवन काल का दूसरा रक्तदान कर निजी चिकित्सालय में भर्ती जगदीशी देवी पत्नी रमेश मीना निवासी बड़ागांव भडकोली को A नेगेटिव ब्लड दान किया। दुसरे रक्तवीर के बारे में देशराज जिनापुर ने बताया कि गोठड़ा निवासी तहसील बौली की महिला कविता मीना पत्नी रामेश्वर मीना डिलेवरी के लिए O+पोजिटिव ब्लड की आवश्यकता के बारे में ब्लड डोनर रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के सदस्य गणेश बैरवा ठिगला को पता चलने पर तुरंत ब्लड बैंक पहुंचकर इंसानियत के नाते समय पर रक्तदान करके पेसेंट को नया जीवनदान दिया। महिला को डिलेवरी के दौरान बच्चे को दिया जन्म इन दोनों केशो में डी.डी. मलारना और हुकुम सैन की अहम भूमिका निभाई और रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर की और इंसानियत का निभाया फर्ज