हम्मीर ब्रिज चैड़ाईकरण कार्य की टेण्डर प्रक्रिया शुरू – सवाई माधोपुर

हम्मीर ब्रिज चैड़ाईकरण कार्य की टेण्डर प्रक्रिया शुरू
सवाई माधोपुर 30 जून। जिला मुख्यालय पर एनएच – 552 एक्सटेंषन (पूर्व में एनएच-116) पर स्थित वर्तमान रेलवे ओवर ब्रिज जोकि हम्मीर ब्रिज के नाम से भी जाना जाता है, की टेण्डर प्रक्रिया 1 जुलाई को सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के आधार पर सार्वजनिक निर्माण विभाग, एनएच, सर्किल जयपुर द्वारा आमंत्रित की गई हैं।
सांसद टोंक सवाई माधोपुर सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने बताया कि टेण्डर प्रक्रिया की अंतिम तिथि 16 अगस्त है। जिसकी टेक्निकल बिड अधीक्षण अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, एनएच, जयपुर सर्किल कार्यालय द्वारा 16 अगस्त को दोपहर 3 बजें बाद खोली जाऐगी। इसके पश्चात् कार्यादेष जारी होने के साथ ही इस ब्रिज का निर्माण व चैडाईकरण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। सांसद ने बताया कि हम्मीर ब्रिज का निर्माण कार्य वित्त वर्ष 2022-23 में पूर्ण हो जाऐगा।
सांसद ने बताया कि उन्होने लोकसभा में 12 मार्च, 2015 को सर्वप्रथम सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर स्थित हम्मीर ब्रिज के चैड़ाईकरण व निर्माण की मांग लोकसभा के बजट सत्र 2015-16 के दौरान रखी थी। तब से लगातार इस संबंध मंे केन्द्रीय रेल मंत्री, केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री और वित्त मंत्री से समय – समय पर भेंट कर इस कार्य को स्वीकृत करवाने के प्रयास जारी रखे।
टोंक-चिरगांव-षिवपुरी 552 विस्तार राष्ट्रीय राजमार्ग बजरिया से सवाई माधोपुर शहर को जोडने वाला यह एकमात्र ब्रिज हैं। इसकी चैडाइकरण से यातायात अवरूद्ध होने की समस्या से सभी को मुक्ति मिलेगी और अपेक्षाकृत आवागमन मंे लगने वाले समय की बचत होगी। वर्तमान में इस ब्रिज की चैडाई लगभग 10 मीटर हैं, जिसे बढाकर 18 मीटर किया जाऐगा। कुछ भूमि के चैडाईकरण के उद्धेष्य से विभाग द्वारा अधिग्रहण किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर भी जिला प्रषासन द्वारा इस ब्रिज हेतु आवष्यक औपचारिकता समय – समय पर पूरी करवाई गई। ब्रिज की टेण्डर प्रक्रिया प्रारम्भ किये जाने पर सांसद जौनापुरिया ने पुनः प्रधानमंत्री मोदी, केन्द्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, रेल मंत्री और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया है।