जोलन्दा गांव की मुख्य सड़क मार्ग पर बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली असंतुलन होने से मकान से टक्कराई – सवाई माधोपुर

जोलन्दा गांव की मुख्य सड़क मार्ग पर बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली असंतुलन होने से मकान से टक्कराई
सवाई माधोपुर । मलारना डूंगर सोशल मीडिया प्रभारी कालूराम मीणा ने बताया कि उपखंड क्षेत्र के जोलन्दा ग्राम पंचायत की मुख्य सड़क मार्ग पर बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली संतुलन बिगड़ जाने के कारण नन्दकुवार वर्मा के मकान में घूस गया जिसके कारण नन्दकुवार वर्मा घायल हो जाने के बाद एंबुलेंस में खिरनी अस्पताल में भर्ती कराया गया समाजसेवी कालूराम मीणा (दिव्यांगजन) ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के रोकथाम के आदेश के बाद भी खुलेआम बनास नदी से बजरी मॉफिया बजरी निकाल कर ले जाते हैं ! कई बार इस विषय में प्रशासनिक अधिकारियों को समय-समय पर अवगत प्रशासन ने जोलन्दा में पुलिस चौकी का इंतजाम किया गया पुलिस चौकी होने के वावजूद भी समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है !कालूराम मीना ने पुलिस चौकी होने पर भी बजरी खनन वाले अपने अपने ट्रेक्टर ट्राली तेज गति से भगाकर ले जाते हैं
जोलंदा गांव की तरफ आने वाली सड़क मार्ग पर बजरी खनन वाले पुलिसकर्मियों को देखकर सड़क पर ट्रॉली खाली करके भाग जाते हैं तथा तेज रफ्तार से निकलते रहते हैं जिसके कारण 24 घंटे दुर्घटना आशंका बनी रहती है! बजरी खनन को बंद करने के लिए ग्रामीणों का आज भी प्रयास जारी है