विधायक रामकेश मीना करेंगे पानी की टंकी का लोकार्पण

विधायक रामकेश मीना करेंगे पानी की टंकी का लोकार्पण
दिनांक 04.07.2021 रविवार को प्रातः 9.00 बजे विधायक रामकेश मीना रिको इण्डस्ट्रीज एरिया, सालौदा में नवनिर्मित उच्च जलाषय (टंकी) का लोकार्पण करेंगे।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खण्ड- गंगापुर सिटी द्वारा नवनिर्मित उच्च जलाशय (पीने के पानी की टंकी) का प्रातः 9 बजे विधायक रामकेश मीना लोकार्पण करेंगे। जिसमें उच्च जलाषय से शहर की विभिन्न कॉलोनीयों के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस पानी की टंकी से वसुन्धरा कॉलोनी, कैलादेवी कॉलोनी, शिवपुरी-ए, बी, अम्बेडकरनगर, एफसीआई गोदाम रोड़ की समस्त कॉलोनियां, सालौदा एससी बस्ती, गुर्जर बस्ती, रिद्धी-सिद्धि अस्पताल आदि क्षेत्र लाभान्वित होंगे। इस टंकी की ऊंचाई 22 मीटर है एवं पानी के भराव क्षमता 15 लाख लीटर है, जो लगभग 80 करोड़ की लागत से निर्मित है जिसमें कॉलोनियों में पानी की लाईन बिछाकर घर-घर नल कनेक्षन कर पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। यह योजना एक मील का पत्थर साबित होगी और कॉलोनिवासियों को पेयजल के लिए भटकना नही पड़ेगा।
दिनांक 04.07.2021 रविवार को प्रातः 9.00 बजे विधायक रामकेश मीना रिको इण्डस्ट्रीज एरिया, सालौदा में नवनिर्मित उच्च जलाषय (टंकी) का लोकार्पण करेंगे।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खण्ड- गंगापुर सिटी द्वारा नवनिर्मित उच्च जलाशय (पीने के पानी की टंकी) का प्रातः 9 बजे विधायक रामकेश मीना लोकार्पण करेंगे। जिसमें उच्च जलाषय से शहर की विभिन्न कॉलोनीयों के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस पानी की टंकी से वसुन्धरा कॉलोनी, कैलादेवी कॉलोनी, शिवपुरी-ए, बी, अम्बेडकरनगर, एफसीआई गोदाम रोड़ की समस्त कॉलोनियां, सालौदा एससी बस्ती, गुर्जर बस्ती, रिद्धी-सिद्धि अस्पताल आदि क्षेत्र लाभान्वित होंगे। इस टंकी की ऊंचाई 22 मीटर है एवं पानी के भराव क्षमता 15 लाख लीटर है, जो लगभग 80 करोड़ की लागत से निर्मित है जिसमें कॉलोनियों में पानी की लाईन बिछाकर घर-घर नल कनेक्षन कर पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। यह योजना एक मील का पत्थर साबित होगी और कॉलोनिवासियों को पेयजल के लिए भटकना नही पड़ेगा।