उपेक्षित बालक को किया परिजनों के सुपुर्द – सवाई माधोपुर

उपेक्षित बालक को किया परिजनों के सुपुर्द
सवाई माधोपुर 4 जुलाई। जिले के गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर इधर उधर भटकते हुऐ रोते हुऐ मिले बालक को चाइल्ड लाईन की सहायता से उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
आरपीएफ से मिली सूचना पर बालक को चाइल्ड लाईन ने बाल कल्याण समिति के आदेश पर मर्सी आश्रय गृह के क्वारंटाइन होम में अस्थाई प्रवेश दिया था।
चाइल्ड लाइन काउंसलर लवली जैन ने बालक से बात की तो बालक ने बताया कि उसकी एक बहन और एक भाई और है जो बड़े पापा के पास रहते हैं। बालक के पिताजी की मृत्यु 3 वर्ष पहले हो चुकी है। बालक अपनी मां के साथ रहता था। कल बालक की मां बालक को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर ट्रेन में बैठ कर चली गई और बालक को उसके बड़े पापा के पास रहने के लिए भेज दिया। बालक इधर उधर भटकने के बाद मां को ढूंढता हुआ वापस रेलवे स्टेशन पहुंचा तो वहाँ मां के नहीं मिलने पर बालक परेशान हो गया और रोने लग गया काफी देर तक बालक स्टेशन के आसपास घूमता रहा और रोता रहा। चाइल्डलाइन टीम ने सीडब्ल्यूसी के आदेश से बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।