बजरी माफिया ने दिल्ली मुम्बई हाइवे को बनाया नया रास्ता – बौंली

बजरी माफिया ने दिल्ली मुम्बई हाइवे को बनाया नया रास्ता
बौंली :  तहसील क्षेत्र में प्रशासनिक तौर पर ग्राम शिशौलाव, बहनोली, बागडोली, मित्रपुरा, हनुत्या, जस्टाना आदि स्थानों पर पुलिस नाके लगाये जाने के बावजूद भी अवैध बजरी खनन नहीं रूक पा रहा है। बजरी माफियाओं ने निर्माणाधीन आठ लाईन हाईवै को अपना नया रास्ता बना रखा है।
ग्राम हथडोली सहरावता सवासानदी से लगती हुए बनास नदी चरागाह भूमि में से अवैध बजरी खनन करके जटावती गांव के बीच में से रोजना लगभग दो सौ ट्रोली और करीब दस डम्पर अवैध बजरी के निकल रहे हैं। आम जनता जटावती द्वारा कही बार लिखित में ग्राम जटावती में पुलिस नाका लगाये जाने की मांग भी कर चुकी है। लेकिन अभी नाका नहीं लगाया गया है। जिससे बजरी खनन माफियाओं को एक सुगम रास्ता मिला हुआ है।