चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से बाल संरक्षण का सन्देश – सवाई माधोपुर

चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से बाल संरक्षण का सन्देश
सवाई माधोपुर 8 जुलाई। मर्सी रिहैबिलिटेशन सोसाइटी द्वारा संचालित आश्रय गृह एवं चाइल्डलाइन स्टाफ द्वारा दुर्गा मंदिर सीमेंट फैक्ट्री में बच्चों के साथ पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर बाल संरक्षण का सन्देश दिया।
प्रतियोगिता के अंतर्गत बच्चों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे बाल भिक्षावृत्ति, बाल शोषण, बाल श्रम, बाल विवाह, आदि विषयों पर अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में विजेता बच्चों की हौसला अफजाई के लिए उन्हे पुरस्कार देकर प्रेरित किया गया। स्टाफ द्वारा बच्चों एवं उनके अभिभावकों को कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर को लेकर जागरूक करते हुए बताया कि साफ सफाई का ध्यान रखना है और अपने हाथों को साबुन व सैनिटाइजर से अच्छे से साफ करते रहना है मास्क का इस्तेमाल करने पर जोर दिया गया। लम्बे अरसे से बन्द स्कूलों की वजह से बच्चों में मानसिक अवसाद न हो इसके लिए बाल मनोरंजन की विभिन्न गतिविध्यिों का आयोजन कर उनके साथ हंसी ठिठोली की। इस दौरान चाइल्ड लाइन से हरिशंकर बबेरवाल, दशरथ बेरवा, मीना कुमारी, हनुमान सैनी, और मर्सी शेल्टर होम से मोहम्मद दानिश अंसारी, वरुण राठौर, नरेंद्र पहाड़िया अजय त्रिवेदी, आदि उपस्थित बच्चों को बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित 24 घन्टे संचालित होने वाली इमजेन्सी टेलीफोन सेवा हैं मुसीबत के दौरान बाल सहायता के लिए कभी भी इस नम्बर पर कॉल करेें।