घर-घर औषधि योजना अब ग्राम पंचायत स्तर पर – बौली

घर-घर औषधि योजना अब ग्राम पंचायत स्तर पर

बौली : घर-घर औषधि योजना अब सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर पर लाकर योजना के जमीन पर ला दिया है पंचायत समिति स्तर के बाद अब ग्राम पंचायत स्तर पर घर-घर औषधि योजना के तहत आज ग्राम पंचायत बौंली में उप जिला कलेक्टर के आदेशानुसार समन्वय एवं क्रियान्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बौंली सरपंच श्रीमती कमलेश देवी जोशी, वन विभाग बौंली से भूपेंद्र सिंह जादौन, ग्राम विकास अधिकारी राजा राम बेरवा, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा, शिक्षा विभाग से रामबाबू मीणा, व्याख्याता श्री रामचरण मीणा, ECO क्लब प्रभारी श्री नरेश मीणा व्याख्याता उपस्थित रहे।
वन विभाग से भूपेंद्र सिंह यादव ने नर्सरी बौंली में उपलब्ध पौधों की जानकारी दी। सभी विभागीय अधिकारी प्रतिनिधियों को अपने-अपने कार्य की जानकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश शर्मा ने औषधीय पौधों के घरेलू औषधि उपयोग की जानकारी बैठक में रखी। सभी को घर-घर औषधि योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी दी। आगामी बैठक 277 2021 नियत की गई बैठक में घर-घर औषधीय पौधों के साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया। गया एवं प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी गई।