ऋण एवं अनुदान आवेदन पत्र भरवाने के लिए लगेंगे विशेष शिविर

ऋण एवं अनुदान आवेदन पत्र भरवाने के लिए लगेंगे विशेष शिविर
सवाई माधोपुर, 9 जुलाई। कार्यालय परियोजना प्रबन्धक अनुजा निगम सवाई माधोपुर में संचालित बैंकिंग (केवल अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए) एवं गैर बैंकिंग योजना (केवल अनुसूचित जाति के लिए) के अनुदान एवं ऋण आवेदन पत्र भरवाने के लिए पंचायत समितिवार सुबह 11 बजे से सांय 4 बजे तक विशेष शिविरों को आयोजन किया जायेगा।
परियोजना प्रबन्धक सुनील कुमार गर्ग ने बताया कि पंचायत समिति बामनवास में 16 जुलाई को, पंचायत समिति गंगापुर सिटी में 23 जुलाई को, खण्डार में 30 जुलाई को, चौथ का बरवाड़ा में 5 अगस्त को, पंचायत समिति बौंली/मलारना डूंगर में 12 अगस्त को एवं जिला परिषद सभागार सवाई माधोपुर में 18 अगस्त को ऋण एवं अनुदान आवेदन पत्र भरवाने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
ऋण एवं अनुदान आवेदन पत्र भरने के लिए पात्रता:- राजस्थान का मूल निवासी हो, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला अथवा वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 54 हजार 300 रूपये एवं शहरी क्षेत्र में 60 हजार 120 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। पूर्व मंे निगम की किसी भी योजना में लाभान्वित नहीं हुआ हो, राज्य सरकार एवं बैंक का पूर्व में कोई ऋण बकाया नही हो।