शिक्षा अधिकारियों ने किया स्माइल 3 का निरीक्षण

शिक्षा अधिकारियों ने किया स्माइल 3 का निरीक्षण
सवाई माधोपुर 10 जुलाई। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामकेश मीणा के नेतृत्व में शुक्रवार को शिक्षा विभाग के कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद साबिर खान, अलीमुद्दीन खान, संस्थापन प्रभारी नरेंद्र कुमार पारीक आदि अधिकारियों ने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण करके कॉरोना काल में विद्यार्थियों के शिक्षण वास्ते शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्माइल कार्यक्रम की जांच की।
मोहम्मद साबिर खान ने बताया कि बरनाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्माइल कार्यक्रम से संबंधित व्यवस्था सही नहीं पाए जाने पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। कक्षा 1 से 12 तक के बालक-बालिकाओं के पोर्टफोलियो संधारित किए जाने वास्ते आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। विद्यालय में स्थापित आईसीटी लैब को सुचारू रखने एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा प्रत्येक कक्षा के कक्षावार व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर स्माइल ई कंटेंट की शिक्षण सामग्री छात्र-छात्राओं तक पहुंचाए जाने। अध्यापक डायरी संधारित किए जाने व विद्यालय में स्काउट गाइड की गतिविधि संचालन हेतु गाइड प्रभारी को निर्देशित किया गया। राउमावि बिछोछ में अवलोकन कर रिकॉर्ड व्यवस्थित पाए जाने पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रधानाचार्य अजय कुमार मीणा व स्टाफ की कार्य प्रणाली पर संतोष व्यक्त किया। राउमावि पिपलाई में प्रधानाचार्य मधुसूदन शर्मा को स्माइल प्रोग्राम एवं बालकों के पोर्टफोलियो तैयार करने, विद्यालय प्रोफाइल अपडेट करने, साप्ताहिक क्विज का रिकॉर्ड संधारित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।