महिला उत्पीड़न निवारण समिति की बैठक आयोजित

महिला उत्पीड़न निवारण समिति की बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर 14 जुलाई। महिलाओं का कार्यस्थल पर लैगिंक उत्पीड़न (निवारण,प्रतिषेध एवं प्रतितोषण) अधिनियम 2013 के तहत गठित आंतरिक परिवाद समिति की बैठक का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर में किया गया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पीठासीन अधिकारी एवं औषधि नियंत्रण अधिकारी श्रीमती प्रियंका पसरीजा, सदस्यगण जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी) आषीष गौतम, श्रीमती रामनिवासी वाॅर्ड बाॅय, राजकुमार अग्रवाल सचिव एनजीओं उपस्थित रहें।
बैठक में पीठासीन अधिकारी श्रीमती प्रियंका पसरीजा ने उपस्थित सदस्यगणों के साथ बैठक बिन्दुओं के तहत चर्चा कर निर्णय लिये गये। आषीष गौतम जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी ने अवगत कराया कि सैक्सुअल हरैसमेंट आॅफ वूमन एट वर्कपेलेस एक्ट 2013 के तहत वर्तमान तक कोई भी षिकायत आंतरिक परिवाद समिति को वर्तमान तक प्राप्त नही हुई है। पूर्व में गठित आंतरिक परि वाद समिति की एक महिला सदस्य का ट्रांसफर हो जाने के कारण समिति में हुये रिक्त स्थान की पूर्ती के लिये कार्यालय में पदस्थापित अन्य महिला का चयन सदस्य के रूप में किया जाना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बैठक में सुझाव दिये कि कार्यालय परिसर मे भी एक बोर्ड का सहजदृष्य स्थान पर प्रदर्षन कर इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर इसका सफल क्रियान्वयन किया जा सके। जिस पर उपस्थित सदस्यगणों ने हर्ष प्रकट किया।