मनरेगा में लाखों का घोटाला – वजीरपुर

मनरेगा में लाखों का घोटाला
महेन्द्र शर्मा,
वजीरपुर, समीप के ग्राम पंचायत फुलवाड़ा पेपट में ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए कार्य में धांधली को लेकर गांव के फतोलीराम,सीताराम ने शिकायत की। जिसकी जिला परिषद की टीम ने जांच की। टीम ने जांच कर सूचना बनाकर सीओ को सौपने की बात कही। गांव के संजीव कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत के 2015 से 2021 तक कार्यों की निष्पक्ष जांच के लिए शिकायत की गई। जिस पर जिला परिषद के अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने जाकर जाँच के दौरान मनरेगा का काम नगण्य पाया । जिसमें निम्न में से एक भी कार्य नही हुआ। जबकि सभी कार्य कागजों में दर्शा कर भुगतान भी उठा लिया गया।
1.सीसी रोड नसीर
देव स्थान से खेताड़े की ओर
(MP LED फण्ड से बना)
2.एनीकट निमार्ण बढ़ी बसई वाले नाले पर
3.एनीकट निर्माण पिपली मठ मंदिर के पीछे
4.चारागाह में खाई पेंसिग निर्माण कार्य 5. मेडी सीमा से
फुलवाड़ा तक रोड निर्माण मय बॉउंडरीवाल हिंडौन गंगापुर सिटी हाइवे को जोड़ने के लिए 6.खेल मैदान का समतलीकरण रोड निर्माण ओर वृक्षारोपण
7.सकड़ गली पर तलाई निर्माण।
8 नवीन तलाई निर्माण लोहड़े खाती के घर के पास
तथा चश्मे पर तलाई निमार्ण कार्य की जिला परिषद टीम द्वारा जांच की गई। जिसमें काम केवल कागजों में ही पाया गया। जांच के दौरान गांव के बादशाह मीणा, भूतपूर्व सरपंच छोटेलाल, पूर्व डायरेक्टर नेेमी मीणा, रिषीकेश, सुरेश मीणा, इंदर मीणा, महेश मीणा तथा नारायण मीणा मौजूद रहे।