वरिष्ठ नागरिकों को दी घुटनों के दर्द से बचाव की जानकारी – सवाई माधोपुर

वरिष्ठ नागरिकों को दी घुटनों के दर्द से बचाव की जानकारी
सवाई माधोपुर 19 जुलाई। महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान उदयपुर एवम वरिष्ठ नागरिक संस्थान राजस्थान द्वारा आयोजित ऑनलाइन मीटिंग में निजी चिकित्सालय के वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर आशीष सिंगल ने घुटने के दर्द के कारण, लक्षण, बचाव एवम् उपचार पर विस्तार से जानकारी दी।
वरिष्ठ नागरिक संस्थान के प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री सुरेश सोगानी ने बताया कि ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर आशीष सिंगल के अनुसार घुटने के दर्द के लिए बढ़ता वजन, उम्र के बढने से, चोट लगने से तथा जिनेटिक कारण प्रमुख है। बचाव के लिए रेगुलर कसरत के साथ शरीर को कैल्शियम व विटामिन डी की पूर्ति आवश्यक है। उन्होंने घुटने के उपचार के लिए ऑपरेशन किन परिस्थितियों में कराना चाहिए जानकारी दी और कहा कि यह आजकल बहुत ही सुरक्षित है। उन्होंने बुजुर्गो को डाइट के बारे में भी जानकारी प्रदान की एवम वरिष्ठ नागरिकों की जिज्ञासाओं के उत्तर दिए।
प्रारंभ में संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सेठ ने सभी का स्वागत किया और मांग की कि सरकार अधिक से अधिक अस्पतालों को आर एच एस एवम् चिरंजीव स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत हॉस्पिटल को मान्यता प्रदान करे।