रणथंभौर फिल्म सोसायटी द्वारा पदमा प्रजापति की स्मृति में निःशुल्क ऑनलाइन करियर काउन्सलिंग

रणथंभौर फिल्म सोसायटी द्वारा पदमा प्रजापति की स्मृति में निःशुल्क ऑनलाइन करियर काउन्सलिंग
सवाई माधोपुर 19 जुलाई। रणथंभौर फिल्म सोसायटी (रिफ्स) बहुमुखी प्रतिभा की धनी रही पदमा प्रजापति की स्मृति में ऑनलाइन करियर काउन्सलिंग करेगी।
संस्था अध्यक्ष दीपक चक्रवर्ती ने बताया की करियर काउन्सलिंग 8 अगस्त को दोपहर बाद 3.45 से सांय 6 बजे तक की जाएगी। इसमें देश विदेश के पेशेवर विशेषज्ञ माग्रदर्शन करेंगे।
दीपक चक्रवर्ती ने बताया कि पदमा प्रजापति जिंदादिल व्यक्तित्व के रुप में पहचान रखती थी उन्होंने कला को वयवहारिकता साथ में जीवंत किया। वे रणथंभौर फिल्म सोसायटी की सदस्य रही। आज हमारे मध्य उनका शरीर भले नहीं है लेकिन जो कार्य शैली, समर्पण, कला को प्रस्तुत करने की उनकी अदायगी सदा याद की जाती रहेगी। यह आयोजन उनको समर्पित है।
काउन्सलिंग में भारतीय नौसेना कमांडर साकर मिश्रा, मणिपाल विश्वविध्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के हैड डॉ. सुभाष कुमार, एरिसेंट न्यूबरी इंग्लैंड के डाइरेक्टर (इंजीन्यरिंग) विवेक कुमार, अमरीका के जॉर्जिया से न्येंटोलोजिस्ट डॉ प्रीति सिंह, शिवराज प्रजापत, पैटंट ऑफिसर, डीआईपीपी (पेटेंट) जीओआई गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत करेंगें। वहीं फिल्म व मीडिया जगत से अभिनेता जेकी लधानी, सुनील कुमार फिल्म छायांकन, राघव रावत, सहायक निर्देशक (धर्मा प्रॉडक्शन, वाल्ट डिज्नी फुॉक्स स्टार स्टुडियो इत्यादि), चेतन प्रजापति, (एनिमेशन तथा ग्राफिक डिजाइनर) एवं बैंकिंग और फिनांशीयल जगत से सुरेश चैधरी, असिस्टेंट मैनेजर (एसबीआई) संबन्धित विषयों पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगें।
इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर सेशन रखा गया है। तकनीकी सीमाओं को देखते हुए सीटें निर्धारित हैं। इच्छुक प्रतिभागियों को गूगल फोर्म के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। जिसका लिंक ज्ञान ज्योत दर्पण की वेबसाईट और रणथम्भौर इंटरनेशनल फिल्म सोसायटी के फेसबूक लिंकडाइन व अन्य सोशल मीडिया पेजों पर भी अपलोड कर दिया जाएगा। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 जुलाई है। अधिक जानकारी के लिए हेल्प डाॅट आरआईएफएस एट जीमेल डाॅट काॅम पर संपर्क किया जा सकता है।