सवाई माधोपुर और गंगापुर सिटी से नहीं चलेंगी 22 तारीख को समस्त निजी बसें

सवाई माधोपुर और गंगापुर सिटी से नहीं चलेंगी 22 तारीख को समस्त निजी बसें
प्राइवेट बस ऑपरेटर एसोसिएशन द्वारा पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर में हुई दिनांक 18/7/ 2021 के निर्णय अनुसार सवाई माधोपुर जिले में दिनांक 22/7/2021 को पूरे दिन प्राइवेट बसों का संचालन पूर्ण रुप से बंद करने का निर्णय लिया गया है यह 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल होगी इसके बाद भी सरकार द्वारा मांगे नहीं मानी जाती हैं तब प्राइवेट बस ऑपरेटर्स अनिश्चित काल के लिए बसों का संचालन बंद कर देंगे और पूरे प्रदेश में निजी बसों का पूर्ण रूप से चक्का जाम का कर आंदोलन करेंगे 1 दिन के सांकेतिक बंद की वजह सरकार द्वारा लिया जा रहा लॉक डाउन का भी टैक्स माफ एवं एक बस का संपूर्ण टैक्स माफी एवं निरंतर डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि बसों के पुर्जे और टायरों की कीमतों में बेतहाशा इजाफा हुआ है और सरकार द्वारा महंगाई के अनुरूप किराया नहीं बढ़ाया गया है जिसमें किराए की 40% प्रतिशत वृद्धि एवं लॉकडाउन के दौरान जो बसें खड़ी रही है उसकी बीमा अवधि बढ़ाने डीजल की कीमतें ज्यादा होने के कारण बसों में सीएनजी किट लगवाने और सरकार द्वारा उसमें सब्सिडी देने की मांग एवं जो मालिक बसें नहीं चलाना चाहता उसके लिए बसों को नॉन यूज़ (अनुपयोगी) मानते हुए गाड़ी के कागजात जिला परिवहन अधिकारी के समक्ष बिना शर्त सरेंडर करने ताकि खड़ी हुई बसों पर टैक्स का अनावश्यक भार ना पड़े एवं परिवहन विभाग राजस्थान द्वारा बस ऑपरेटर्स की खराब स्थिति को जानते हुए भी 20 से ₹40000 तक का चालान किया जा रहा है जोकि नियम विरुद्ध है सरकार द्वारा निजी बस ऑपरेटर के साथ कुठाराघात कर रही है यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा 22 तारीख को सांकेतिक हड़ताल है सरकार द्वारा हमारी बात नहीं मानी गई तो ऑपरेटर अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर चले जाएंगे इसकी जिम्मेवारी सरकार की होग