यूपीएचसी बजरिया द्वारा पौधा लगाने की नई पहल – सवाई माधोपुर

यूपीएचसी बजरिया द्वारा पौधा लगाने की नई पहल
सवाई माधोपुर 21 जुलाई। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बजरिया पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में डॉ कमलेश मीणा जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पौधारोपण किया गया।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बजरिया सवाई माधोपुर के प्रभारी डाॅ. संदीप शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा पहल की जा रही है कि पौधारोपण की संपूर्ण जिम्मेदारी व्यक्तिगत रूप से की जावे। आज जो पौधा रोपण किया गया है उसके रखरखाव की संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश मीणा द्वारा ली गई। इस संस्थान द्वारा सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को इस पहल के अनुसार पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा जो भी पौधारोपण संस्थान में करेंगे उस पौधे की व्यक्तिगत जिम्मेदारी स्वयं लेंगे।
इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधींद्र शर्मा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक विनोद शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्वनी शर्मा, लैब टेक्नीशियन हरसहाय जगरिया, टीकाकरण प्रभारी हर्षवर्धन और कोल्ड चेन हैंडलर अरविंद गुप्ता द्वारा एक एक पौधा लगाकर व्यक्तिगत जिम्मेदारी ली गई।