स्वतंत्रता दिवस आयोजन पूर्व तैयारी बैठक आयोजित

स्वतंत्रता दिवस आयोजन पूर्व तैयारी बैठक आयोजित
एडीएम ने अधिकारियों को आपसी समन्वय रखते हुए दी गई जिम्मेदारियों को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के दिए निर्देश
सवाई माधोपुर, 23 जुलाई। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय आयोजन की पूर्व व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिये अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की तैयारी बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अति. जिला कलेक्टर डॉ नेगी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वतंत्रता दिवस समारोह को गरिमापूर्वक तथा भव्यता से मनाये जाने के लिये सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी कर लंे। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये कि जिले में सभी राजकीय/अर्द्ध सरकारी कार्यालयों/गैर सरकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर निवास पर प्रातः 8ः15 बजे, कलेक्ट्रेट कार्यालय मंे प्रातः 8ः30 बजे एवं 9ः00 बजे जिला स्तरीय मुख्य समारोह रिजर्व पुलिस लाईन परेड स्थल पर ध्वजारोहण किया जायेगा।
बैठक में अति. कलेक्टर ने पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में आमजन के बैठने की उचित व्यवस्था, टेन्ट व्यवस्था एवं माईक की व्यवस्था करने के लिये नगर परिषद आयुक्त को निर्देश प्रदान किये। उन्होंने यह भी निर्देश प्रदान किये कि मुख्य समारोह स्थल पर पेयजल की समुचित व्यवस्था नगर परिषद तथा पीएचईडी की ओर से की जाये। बैठक में एडीएम ने निर्देेश दिए कि कार्यक्रम एवं समारोह में कोरोना गाइड लाइन की अनिवार्यतः पालना की जाए। बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
अति. जिला कलेक्टर ने बैठक में चिकित्सा विभाग को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर समुचित चिकित्सा व्यवस्था, एंबुलेंस आदि की व्यवस्था किये जाने के निर्देश प्रदान किये।
अति. जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह पुलिस लाइन परेड स्थल पर प्रातः 9ः00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जायेगा। आर.ए.सी./पुलिस बल/स्काउट एवं गाईड द्वारा मार्च पास्ट किया जायेगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन किया जायेगा। मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता सेनानी आश्रित/शहीद सैनिकों के आश्रित का सम्मान किया जायेगा। व्यायाम प्रदर्शन एवं सामूहिक नृत्य एवं सामूहिक गायन कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
इस अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक होंगे जो कमेटी बनाकर सांस्कृतिक गीतों की शैली एवं बोल संस्कृति की अनुरूपता के अनुसार हो इसका विशेष ध्यान रखेंगे। कार्यक्रम में नयापन लाने का प्रयास करेंगे तथा वे सांस्कृतिक कार्यक्रम का रिहर्सल स्वयं देखेंगे। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा व्यायाम प्रदर्शन का पूर्वाभ्यास 7 अगस्त से किये जाने के निर्देश प्रदान किये।
प्रशंसा पत्र के लिए प्रस्ताव 10 अगस्त तक भिजवाएं:- बैठक में अति जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि उल्लेखनीय एवं श्रेष्ठ कार्य करने वालांे के नाम के प्रस्ताव मय टिप्पणी 10 अगस्त तक आवश्यक रूप से भिजवा दें, इसके बाद के प्रस्तावों पर विचार नहीं किया जाएगा।
तैयारी बैठक में अति. जिला कलेक्टर ने ध्वज एवं ध्वजारोहण की सम्पूर्ण व्यवस्था, एड्रेसिंग डेस्क एवं माईक तथा बेट्री की व्यवस्था, परेड एवं मार्चपास्ट व्यवस्था, शामियाना, सफाई, लाईनिंग/बेरीकेडिंग एवं कुर्सियों की व्यवस्था, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, छात्र-छात्राओं हेतु परिवहन व्यवस्था, प्रशंसा पत्रों का मुद्रण एवं वितरण, आमंत्रण पत्र मुद्रण एवं वितरण व्यवस्था, स्वतंत्रता सैनानी आश्रित को लाने-ले जाने की व्यवस्था, स्वागत व्यवस्था, पास व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, साफा/शॉल व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, मंच संचालन की व्यवस्था, पूर्वाभ्यास, विद्युत व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, मिठाई व्यवस्था, उद्धोषक, बजट, डिजिटल फोटोंग्राफी एवं वीडियोंग्राफी व्यवस्था, पूल व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र दानोदिया, एसडीएम कपिल शर्मा, सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना, एसई पीएचईडी सीताराम मीना, सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी, जेवीवीएनएल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा, मोहन लाल शर्मा, स्काउट सचिव महेश सेजवाल, जिला खेल अधिकारी विनोद सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।