रामेश्वर धाम पैदल यात्री जत्थे को चाय नाश्ता देकर किया स्वागत।

रामेश्वर धाम पैदल यात्री जत्थे को चाय नाश्ता देकर किया स्वागत।

सवाई माधोपुर/बहरावंडा खुर्द।

बहरावंडा खुर्द कस्बे के निकट स्थित गांव गोपालपुरा गांव से पैदल यात्रियों का रामेश्वर धाम श्रीजी महाराज के लिए रविवार सुबह पैदल यात्री जत्था रवाना हुआ। जिसका फरिया, खंडेवला मोड़, मई कलां, गोठड़ा आदि
गांवो में ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इसी तरह रामेश्वर धाम के निकट गांव पादडी तोपखाना में गुर्जर समाज के लोगों के द्वारा पैदल यात्रियों की आवा भगत की परंपरा का निर्वाहन किया गया।
स्थानीय निवासी गोलू गुर्जर ने बताया की रामेश्वर धाम के लिए जा रहें यात्रियों के गांव में पहुंचने पर गुर्जर समाज के लोगो के द्वारा यात्रियों का स्वागत किया गया वहीं यात्रियों के लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था की गयीं।

यह भी पढ़ें :   अवैध बजरी खनन पर चला पुलिस का डंडा-जस्टाना

गांव वालों ने यात्रियों की सेवा करना बताया अपना धर्म:

शंभू गुर्जर ने बताया है की पादडी तोपखाना गांव के लोगो ने इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों में हमेशा अपनी भूमिका निभाई है और बह यात्रियो की सेवा करना अपना परम सेवा धर्म मानते है और आगे भी इसी तरह बड़ चढ़ कर धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी और सहयोग करने के लिए तैयार रहेंगे।
इस दौरान गोलू गुर्जर, शंभू दयाल गुर्जर, रमजू गुर्जर, अमरसिंह गुर्जर, बलवीर, जीतू सहित कहीं लोग मौजूद थे।