दुबारा कोरोनामुक्त हुआ जिला – सवाईमाधोपुर

सुखद खबर: दुबारा कोरोनामुक्त हुआ जिला, इससे सतत बनाए रखने के लिए सावधानी बरते जिलेवासी: कलेक्टर
सवाई माधोपुर, 26 जुलाई। जिले में सोमवार को कोरोना का कोई नया मामला सामने नही आया है। कुल जांचे गये सभी 45 सैंपल नेगेटिव निकले। जिले में एक एक्टिव केस भी स्वास्थ्य लाभ के बाद नेगेटिव हो गया। ऐसे में सवाई माधोपुर जिला एक बार फिर से कोरोना मुक्त जिलों की श्रेणी में शामिल हो गया।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि जिला कोरोना की दूसरी लहर के बाद 13 जुलाई को कोरोना मुक्त हो गया था। इसके बाद 17 जुलाई को एक केस पॉजिटिव निकला था। अब सोमवार को पॉजिटिव केस रिकवर हो गया तथा जिला फिर से कोरोना मुक्त हो गया है। कलेक्टर ने लोगों से आग्रह किया है कि जिले को सतत कोरोना मुक्त बनाए रखने के लिए पात्र लोग कोरोना का टीका लगवाए। जिन लोगों को पहली डोज लग चुकी है, नवे निर्धारित समय पर दूसरी डोज अवश्य लगवाएं। जिससे कोरोना के संक्रमण का प्रसार नहीं हो। कलेक्टर ने लोगों से आग्रह किया है कि कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करें, प्रोटोकॉल एवं गाइड लाइन की पालना कर जिले को कोरोना मुक्त बनाने की दिशा में अपना योगदान दें।