जिला स्तरीय औद्योगिक समिति- विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक आयेाजित

जिला स्तरीय औद्योगिक समिति- विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक आयेाजित
कलेक्टर ने प्रकरणों पर बिंदुवार चर्चा कर दिए निस्तारण के निर्देश
सवाई माधोपुर, 26 जुलाई। जिला उद्योग केन्द्र के तत्वावधान में जिला स्तरीय औद्योगिक समिति-विवाद, शिकायत एवं निवारण तंत्र की बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने गंगापुर सिटी के औद्योगिक क्षेत्र में रेलवे लाइन के कारण रास्ता अवरूद्ध होने के मामले में अंडर पास बनवाने की कार्रवाई के लिए एसडीएम एवं रेलवे को निर्देश दिए। इसी प्रकार रीको औद्योगिक क्षेत्र गंगापुर में क्षतिग्रस्त नालियों को सही करवाने की शिकायत पर रीको द्वारा कार्य शुरू करवाने की जानकारी दी गई। इसी प्रकार रीको क्षेत्र खेरदा में सीवर के चैंबर खुले होने की शिकायत पर नगर परिषद एवं आरयूआईडीपी के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई कर समस्या समाधान के निर्देश दिए।
बैठक में रीको के एक प्लाट में बिजली कनेक्शन संबंधी शिकायत का निस्तारण किया गया। वहीं औद्योगिक संगठनों द्वारा सूचनाएं नहीं दिए जाने की शिकायत पर रीको के प्रबंधक को इसके लिए पाबंद किया गया। इसी प्रकार चौथ का बरवाडा, बौंली, मलारना डूंगर, खंडार एवं बामनवास में औद्योगिक क्षेत्र विकास के लिए स्थान चिन्हित किए जाने की जानकारी रीको प्रबंधक द्वारा दी गई। इस पर कलेक्टर ने इसकी एप्रुवल करवाने के निर्देश दिए। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र के अंडरपास का रास्ता पक्का करवाने, रीको में पार्क विकसित करवाने, बिजली आपूर्ति को चार सेक्टर में बांटकर सप्लाई करने तथा गंदे पानी की निकासी के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में जीएम डीआईसी चंद्रमोहन गुप्ता, मंडी सचिव गंगापुर बाबूलाल मीना, नगर परिषद सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।