वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन का 18 वां वार्षिक अधिवेशन संपन्न- गंगापुर सिटी

रेलवे का निजीकरण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है —
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन का 18 वां वार्षिक अधिवेशन संपन्न- गंगापुर सिटी
 सरकार की हर मजदूर विरोधी नीतियों का वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन एवं ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन द्वारा डटकर विरोध किया जाएगा ।यह हमारा दायित्व भी है। केंद्र सरकार ने रेलवे को निजी हाथों में देने के जो मंसूबे पाल रखे हैं उसे हम किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने देंगे। यह बात आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के 18 वार्षिक अधिवेशन का विधिवत उद्घाटन करते हुए ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने कही। जबलपुर के मदन महल रेलवे स्टेशन स्थित उत्सव ऑडिटोरियम में आयोजित अधिवेशन के शुभारंभ अवसर पर पश्चिम मध्य रेलवे जोन के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह जबलपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास उपमहाप्रबंधक आदि उपस्थित रहे । दीप प्रज्वलन के तुरंत बाद ए आई आर एफ के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा ने अपनी रीति नीति बताते हुए केंद्र सरकार के द्वारा तैयार निजी करण के मसौदे की जमकर निंदा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालत में देश का एकमात्र गैर राजनीतिक मजदूर संगठन होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि सरकार की हर मजदूर विरोधी नीतियों का पूरी ताकत के साथ विरोध करें। सरकार के निजी करण निगमीकरण के खिलाफ अभियान चलाकर इसका विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फेडरेशन एवं यूनियन न्यू पेंशन स्कीम,केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को रोकने सहित रेल कर्मचारियों की सभी मांगों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी। शिव गोपाल जी मिश्रा के उद्घाटन भाषण के बाद में पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह अधिवेशन की सफलता के लिए लगभग 500 रेल कर्मचारियों की उपस्थिति में बधाई दी। आज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव जोनल अध्यक्ष रवि जायसवाल सहायक महामंत्री शिवदत्त धाकड़ हेमंत राठोर लोकेंद्र मीणा फिलिप ओमान टीके गौतम नवीन लीटोरिया बीएन शुक्ला आदि नेताओं ने कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए 5 सूत्रीय प्रस्ताव पारित किऐ।  इस भव्य अधिवेशन में भोपाल जबलपुर कोटा मंडल के दर्जनों रेल कर्मचारियों ने भी प्रतिनिधि सत्र पर अपने विचार व्यक्त किए विचार प्रकट किए ।अधिवेशन में गंगापुर सिटी से मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन मंडल सह सचिव राजू लाल गुर्जर लघु शाखा के सचिव राजेश चाहर यातायात शाखा के अध्यक्ष शशि कुमार वीरेंद्र मीणा चंद्रभान मीना सीताराम बेरवा रमेश बाबू आदिल खान नदीम मोहम्मद हंसराज गुर्जर हनुमान गुर्जर शांति लाल गुर्जर सुरेश चंद्र रमेश कुमार देवी सिंह मीणा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया दर्जनों भाग लिया।