पर्यावरण संरक्षण सामूहिक जिम्मेदारी – बामनवास

पर्यावरण संरक्षण सामूहिक जिम्मेदारी
बामनवास पुलिस थाना परिसर में थानाधिकारी बृजेश कुमार मीना पुलिस निरीक्षक ने जल संचय एवं पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर वृक्षारोपण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की जरूरत है। यह किसी एक व्यक्ति के वश की बात नहीं है। पर्यावरण संरक्षण सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने क्षैत्र को स्वच्छ, हरा-भरा तथा खुशहाल बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करने एवं उसके नियमित देखरेख की अपील की। थानाधिकारी ने पर्यावरण को शुद्ध रखने व प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने पर विस्तार से चर्चा की। पुलिसकर्मियों से कहा कि वह जिस भी थाने में रहें उस थाने में एक अपने नाम का एक वृक्ष लगाएं। कारण कि वहां से स्थानांतरण के पश्चात भी एक सामाजिकता का कार्य हमेशा जीवित दिखाई देता रहे। कहा कि पौधारोपण से पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तथा भूमिगत जल भी सुरक्षित रहेगा। यह हमारी आने वाली पीढि़यों के लिए अति आवश्यक है। मौके पर पुलिस चौकी अमावरा प्रभारी एएसआई मुरारीलाल , हैडकांस्टेबल रामवीरसिंह, कांस्टेबल महेन्द्र जाखड़, अभिनेश कुमार, मुकुट विहारी, नेतराम मीना, शिवचरण, डिप्टी सिंह,विजय यादव, ब्रजमोहन,राजेश, धारासिंह, दुष्यन्त, संजय , मुकेश व अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।