राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की बैठक संपन्न – बौंली

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की बैठक संपन्न।

बौंली /(प्रेमराज सैनी)राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ बौंली कार्यालय पर स्थानीय संघ बौंली कार्यकारिणी की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय संघ प्रधान दशरथ राज शर्मा ने अध्यक्षता की एवं मुख्य अतिथि सीबीईओ गोविंद प्रसाद बंसल एवं समाजसेवी पर्यावरण प्रेमी एवं स्थानीय संघ उप प्रधान प्रल्हाद सैनी, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट एवं प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की माया सैनी, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड एवं प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की सीमा चौहान ने की ।
इस अवसर पर सीबीईओ गोविंद प्रसाद बंसल ने सेवा सहयोग एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु स्काउट गाइड संगठन का आवाहन करते हुए अधिकाधिक वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया ।स्थानीय संघ बौंली के द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों जागरूकता कार्यक्रम’प्रशासन के साथ सहयोग मास्क वितरण’स्वच्छता कार्यक्रम परिडा अभियान की प्रशंसा करते हुए वर्षा काल में सभी स्काउट व गाइड प्रभारियों को निरंतर सेवा सहयोग पर्यावरण संरक्षण के प्रति कार्य करने के लिए प्रेरित किया। जिला कलेक्टर की महत्वाकांक्षी हमारी लाडली योजना अंतर्गत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को थाना परिसर में भ्रमण करवाने बालिकाओं को बालिकाओं के कानूनों की जानकारी देने पुलिस विभाग में नौकरी प्राप्त करने आदि जानकारी प्राप्त करने के लिए परिसर में भेजने का निर्णय लिया गया ।
स्थानीय संघ बौंली की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक में स्थानीय संघ सचिव भुवनेश शर्मा ने स्काउट एवं गाइड प्रभारियों को सक्रिय एवं प्रभावी यूनिट का संचालन करने के लिए प्रेरित किया। बैठक में ग्रुप अभिलेख संधारित करने ‘ट्रेनिंग काउंसलर के कार्यों ‘स्काउट व गाइड योग्यता अभिवृद्धि “प्रभारियों की योग्यता अभिवृद्धि ‘स्थानीय संघ जिला स्तर राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में सहभागिता ‘संख्यात्मक एवं गुणात्मक अभिवृद्धि एवं इको क्लब के प्रभावी संचालन के बारे में विस्तार से चर्चा की इस अवसर पर स्थानीय संघ कार्यालय पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें गुलाब चंपा चमेली आदि फूलों के एवं पीपल अशोक नींबू नीम आदि फलदार एवं 6040 पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर स्थानीय संघ सह सचिव गिर्राज प्रसाद मीणा, संयुक्त सचिव, रश्मि जैन, गाइडर चंद्रबाला मीणा, सुनीता मंगल, अर्चना शर्मा, आशा मंगल, स्काउट शंकर लाल गुर्जर, मुरारी लाल गुर्जर, शिवदास नाथ, सुरेश चंद गर्ग, हेमराज बेरवा एवं राज्य पुरस्कार प्राप्त स्काउट मोहम्मद वसीम अकरम तथा गिर्राज शर्मा ने सहभागिता की।