बरसात की मनोकामना को लेकर निकाली घास भेरू की सवारी – चौथ का बरवाड़ा

बरसात की मनोकामना को लेकर निकाली घास भेरू की सवारी
चौथ का बरवाड़ा 28 जुलाई। कस्बे में बुधवार को ग्रामीणवासियों ने अच्छी बरसात की कामना को लेकर घास भेरू की सवारी निकाली गयी। बरवाड़ा क्षेत्र में इंद्रदेव को मनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
माना जाता है की घास भेरू की सवारी निकालने से इंद्रदेव प्रशन्न होते है और इन्द्र देव के प्रसन्न होने पर क्षेत्र में अच्छी बारिश होती है। बरवाड़ा कस्बे में इंद्रदेव को मनाने, अच्छी फसल, रोगो के निवारण के लिए घास भेरू की सवारी निकाली गयी। सवारी बुधवार सुबह मुख्य बस स्टैंड से प्रारम्भ हुई जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुई वापस बस स्टैंड पर पहुंची। ग्रामीण सवारी के दौरान घास भेरू को आसान पर बिराजमान कर जयकारा लगाते व रस्सियों से जोर लगाते हुए नजर आए। जैसे ही सवारी घरों के सामने से होकर निकली वैसे ही लोगों ने अगरबती, तेल, नारियल चढ़ा कर पूजा अर्चना की।