अटल भूजल योजना में वाटर सिक्योरिटी प्लान 15 अगस्त तक तैयार करेंः कलेक्टर

अटल भूजल योजना में वाटर सिक्योरिटी प्लान 15 अगस्त तक तैयार करेंः कलेक्टर
सवाई माधोपुर, 29 जुलाई। अटल भूजल योजना क्रियांविति समिति की बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को हुई। बैठक में कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने भूजल की उपलब्धता के अनुसार वाटर सिक्योरिटी प्लान को 15 अगस्त तक आवश्यक रूप से तैयार करने के निर्देश भूजल वैज्ञानिक को दिए।
बैठक में भूजल वैज्ञानिक ने बताया कि जिले की चौथ का बरवाडा पंचायत समिति के भगवतगढ, ईसरदा, कुस्तला, पांचोलास, रजवाना, रवांजना चौड, टापुर, शिवाड, बलरिया एवं भेडोला, खंडार ब्लॉक की दौलतपुरा, गोठडा, गंडावर, मेईकलां, छाण, बरनावदा, खंडार, बालेर, चितारा एवं लहसोडा तथा सवाई माधोपुर ब्लॉक की जीनापुर, सूरवाल, छारोदा, कुंडेरा, रावल, ओलवाडा, भदलाव, श्यामपुरा, भूरी पहाडी एवं बाडोलास ग्राम पंचायत को लिया गया है। इन पंचायतों में वाटर रिसोर्सेज, वाटर ऑडिट एवं वाटर सिक्योरिटी प्लान बनाया जाएगा।
कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्लान निर्माण एवं क्रियांवित करने में समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इस मौके पर कृषि उप निदेशक राधेश्याम मीना, सहायक निदेशक उद्यान चंद्रप्रकाश बडाया, अधीक्षण अभियंता जेवीवीएनएल रामखिलाडी मीना, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के एसई सीताराम मीना सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।