राजकार्य में बाधा व राजमार्ग अवरूद्व करने के आरोपी पकड़े – सवाई माधोपुर

राजकार्य में बाधा व राजमार्ग अवरूद्व करने के आरोपी पकड़े
सवाई माधोपुर 29 जुलाई। पुलिस महानिदेशक राजस्थान जयपुर द्वारा प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियांे की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान के तहत राजेश सिहं आई0पी0एस0 जिला पुलिस अधीक्षक स0मा0 के निर्देषानुसार सुरेन्द्र दानौदिया अति0 पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के मार्गदर्षन एंव राकेश राजौरा वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण के सुपरविजन में भगवानलाल पु0नि0 थानाधिकारी थाना खण्डार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 28 जुलाई को वांछित आरोपी अच्छन खान पुत्र हारुन खान, महमूद पुत्र दिलदार खान, जाकिर हुसैन पुत्र दिलदार खां, अनवर हुसैन पुत्र हारुन खान निवासीयान छाण थाना खण्डार जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शम्भूसिहं स०उ०नि० इन्चार्ज थाना द्वारा 9 मई 2019 को थाना खण्डार पर बस स्टैण्ड छाण पर एक तरफ गांव बाढपुर, बैरना के गुर्जर समाज के लोग तथा दूसरी तरफ गांव छाण के मुस्लिम समाज के करीबन 250-300 आक्रोशित लोग लाठी, भाटा, कुल्हाड़ी आदि लेकर खडे हुए थे। जिनसे समझाईश की गयी, लेकिन राजकार्य में बाधा पहुंचाते हुए पत्थरबाजी कर राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया, पत्थरबाजी में प्रार्थी शम्भूसिहं स०उ०नि० के पैर में गम्भीर चोट आयी। इस पर अभियोग सं० 118/2019 धारा 147, 148, 149, 332, 353, 307, 283, 336 ता०हि० व 3 पीडीपीपी एक्ट में पंजीबद्ध कर अनुसन्धान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किये गये आरोपियों पर पूर्व में भी खण्डार थाने में मारपीट, छेडछाड़, पोक्सो एक्ट में भी मामले दर्ज हैं।