रैगर बस्ति में भरा बरसाती का पानी जोलन्दा खिरनी – मलारना डूंगर

रैगर बस्ति में भरा बरसाती का पानी जोलन्दा खिरनी

मलारना डूंगर उपखंड की ग्राम पंचायत जोलन्दा के रैगर मौहल्ले वार्ड नंबर 4 के मौहल्ले वासियों के लिए मुसीबत बना हुआ है। बरसात का पानी सोशल मीडिया प्रभारी कालूराम मीना ने बताया कि गत दो तीन दिन से हो रही बरसात से वार्ड नंबर 4 में पानी आबादी बस्ती के घरों में घुस गया इससे वहां रहने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय बाबूलाल रैगर, बजरंग लाल रैगर,पून्या रैगर सोदिया रैगर रामप्रताप रैगर आदि लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में हर बार इसी प्रकार की समस्या पैदा होती है। गत वर्ष भी ऐसी स्थिति पैदा हो गई थी लेकिन उस समय ग्राम पंचायत प्रशासन ने मोटरें चला कर बस्ती में भरे पानी को निकलवाया था लेकिन स्थाई समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं ।फिर वही स्थिति पैदा हो गई है मोहल्ले वासियों का रहना दुभर हो रहा है। रेगर मौहल्ले के लोगों की इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने के लिए मोहल्ले के लोगों ने ग्राम पंचायत प्रशासन सहित विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत कराया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा प्रतिवर्ष बरसात के दिनों में इस वार्ड के बाशिंदों को इस समस्या से झुझना पड़ता है। तीन दिन से पूरे मौहल्ले में पानी भरा होने से लोगों का जीना दुभर हो रहा है। लोगों ने बताया कि वार्ड के निकट तालाब मौजूद है जिसमें बरसाती पानी भर जाने से उसका पानी निकट आबादी बस्ती मकानों में भर जाता है।