बहरावंडा खुर्द मे आया मगरमच्छ

बहरावंडा खुर्द मे आया मगरमच्छ

सवाई माधोपुर/बहरावंडा खुर्द/कांस/ बहरावंडा खुर्द के चौधरी मोहल्ले में गुस्सा मगरमच्छ वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की सहायता से काबू पाया।

स्थानीय निवासी दिनेश कुमार कंडेरा ने बताया कि बहरावंडा खुर्द मे हनुमान जी के मंदिर के पास स्तिथ तालाब मे मगरमच्छ रहता था, जो सोमवार को बारिश के पानी के साथ तालाब से निकल कर आबादी क्षेत्र बहरावंडा खुर्द चौधरी कॉलोनी मे
हेमसिंह बना के मकान मे जा घुसा। जब परिवार एवं गांव वालो को मगर मच्छ के बारे में पता चला तो घर मे हड़कंप मच गया तथा लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गई। बाद मे गाँव वालो ने वन विभाग की टीम को सूचित किया। वन विभाग की टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुये,अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचें वन रक्षक अमित चौधरी ने बताया की जैसे ही हमारी टीम को गाँव वालो को सूचित किया, हम तुरंत टीम के साथ पहुच गए और गाँव वालो की सहायता से मगर मच्छ को अपने काबु मे कर लिया गया।

यह भी पढ़ें :   बसपा के उम्मीदवार कोरोना गाइड लाइन का पालन करे गंगापुर सिटी

बहरावंडा खुर्द मे आया मगरमच्छ