पानी के बहाव ने तोड़ी सड़क , हादसों का अंदेशा – शिवाड़

पानी के बहाव ने तोड़ी सड़क , हादसों का अंदेशा ।

शिवाड़ – क्षेत्र में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जहां फसलों को खराब कर दिया , वहीं शिवाड़ से बरोनी वाया टोंक जयपुर जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग को पानी के तेज बहाव ने तोड़ दिया, जिससे हादसे का खतरा बना हुआ हैं । साथ ही लोगों को आवागमन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं । लोगों ने प्रशासन से सड़क को दुरस्त करने की मांग की हैं । ग्रामीण मुकेश पारीक , अरशद देशवाली,अनिल शर्मा,रहीश लुहार आदि ने बताया कि पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश से बड़ा तालाब लबालब भरकर पानी बरोनी रोड़ के पास से तेज गति से बह रहा हैं । तेज बहाव के कारण पानी सड़क को तोड़ते हुए खेतों की तरफ आगे बढ़ गया जिससे बरोनी सड़क मार्ग पर बड़ा गड्ढा हो गया हैं जिससे यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही हैं । वहीं सड़क पर गहरा गड्ढा होने से हादसा हो सकता हैं । ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क की सुध लेते हुए इसे दुरस्त करने की मांग की हैं ,ताकि यहां कोई बड़ा हादसा घटित न हो ।