गंगापुर सिटी के नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 की 80 सीटों पर 1858 परीक्षार्थी 11 अगस्त को देंगे परीक्षा

गंगापुर सिटी के नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 की 80 सीटों पर 1858 परीक्षार्थी 11 अगस्त को देंगे परीक्षा

जिले का एक मात्र नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 6 परीक्षा केंद्र निर्धारित

गंगापुर सिटी

सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी उपखण्ड के जाट बड़ौदा स्थित एकमात्र नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 की 80 सीटों पर प्रवेश को लेकर 11 अगस्त को 1858 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे । अनुपात के हिसाब से 1 सीट पर 23 विद्यार्थी अपना भाग्य आजमाएंगे । इसको लेकर जिलेभर के अलग -अलग उपखंड स्तर के 6 सरकारी स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है । कोरोना व प्रशासनिक कारणों के चलते इस परीक्षा की तारीख को दो बार बदला गया है । उल्लेखनीय है कि परीक्षार्थियों के रोल नम्बर सम्बंधित सीबीईओ कार्यालय में भी भिजवा दिए गए है ।

यह भी पढ़ें :   नगर परिषद गंगापुर एवं सवाई माधोपुर के लिए मतदान कल

6 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा :-

राउमावि शहर , सवाई माधोपुर – 347 परीक्षार्थी
राउमावि, बौली – 217 परीक्षार्थी
राउमावि , खण्डार – 234 परीक्षार्थी
राउमावि , बामनवास – 327 परीक्षार्थी
राउमावि, गंगापुर सिटी – 504 परीक्षार्थी
राउबामावि, गंगापुर सिटी – 229 परीक्षार्थी
कुल – 1858 परीक्षार्थी

देशभर में 47 हजार 320 विद्यार्थी होंगे चयनित : –
देशभर के नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 24 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है । जिसके चलते देशभर के 11 हजार 182 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा की मेरिट के आधार पर 47 हजार 320 विद्यार्थियों का चयन होगा ।

यह भी पढ़ें :   Sawai Madhopur : भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां जोरों पर।

परीक्षा रूपरेखा :-
परीक्षा अवधि – 2 घण्टे
परीक्षा समय – प्रातः साढ़े 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक

मानसिक योग्यता परीक्षण – 40 प्रश्न पर 59 अंक
अंकगणितीय परीक्षा – 20 प्रश्न पर 25 अंक
भाषा परीक्षण – 20 प्रश्न पर 25 अंक
कुल 80 प्रश्न पर 100 अंक का पेपर होगा ।