पौधे लगाकर वन महोत्सव मनाया – वजीरपुर

पौधे लगाकर वन महोत्सव मनाया
महेन्द्र शर्मा
वजीरपुर, ह्यूरिष्ट्रक क्लब के तत्वावधान में वन सोमवार को वन महोत्सव के रूप में पौधे लगाकर मनाया। ह्यूरिष्ट्रक क्लब के अध्यक्ष राजवीर मीणा ने बताया कि ह्यूरिस्टिक क्लब के द्वारा हर वर्ष वन महोत्सव मनाते हुए विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय परिसर में एक सौ से अधिक छायादार, औषधीय फलदार, और फुलवारी के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर ह्यूरिस्टिक क्लब के अध्य्क्ष जलधारी, व्यस्थापक उदय सिंह, नादौती के तहसीलदार हरसहाय मीना, अशोक, मोहचा के प्राचार्य भंवर सिंह मीणा, खंडीप चिकित्सा प्रभारी रामचरण मीणा, फार्मासिस्ट मनराज व चिकित्सा स्टॉफ , हंसराम,धनसिंह, भवँर सिंह, यादवेंद्र, राकेश परदेसी,विक्रम सिंह और ग्रामवासी शामिल रहे। क्लब के सदस्यों और हॉस्पिटल स्टॉफ ने मिलकर पेड़ों के संरक्षण और सुरक्षा का संकल्प लिया। आदिवासी समुदाय मूलरूप से प्रकृति की सुरक्षा और संरक्षण की उनकी परम्पराओ , संस्कृति, और मान्यताओं के लिए जाना जाता हैं। जिसकी जलवायु परिवर्तन की इन विषम परिस्थितियों में महति प्रासंगिकता हैं।