प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, फसल खराबा सूचना प्रपत्र जमा करावे – मलारना चौड़

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, फसल खराबा सूचना प्रपत्र जमा करावे
मलारना चौड़ 9 अगस्त। जिन क्षेत्रों में अतिवृष्टि के कारण फसल खराब हुई है वे कृषक बजाज एलायंस जनरल इंसोरेंस कम्पनी लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 18002095959 पर 72 घंटे में अपनी फसल खराबे की रिपोर्ट दर्ज करवा सकते है।
सहायक कृषि अधिकारी रामप्रसाद मीणा ने बताया कि यदि किसी कृषक का टोल फ्री नंबर पर रजिस्ट्रशन नहीं होता है तो वे कृषक अपने सहायक कृषि अधिकारी या फिर अपनी ग्राम पंचायत के कृषि पर्यवेक्षक को ऑफलाइन फॉर्म सात दिवस में जमा करवा सकते हैं जिससे फसल खराबे का मुआवजा दिलवाया जा सके। सहायक कृषि अधिकारी मलारना चौड़-7690879671, कृषि पर्यवेक्षक गंभीरा- 8949876682, कृषि पर्यवेक्षक शेषा- 6367664292, कृषि पर्यवेक्षक मलारना चौड़ 9694053545, कृषि पर्यवेक्षक तारनपुर 7742421761 को फसल खराबे की सूचना दी जा सकती है। फसल खराब का फॉर्म भरते समय कृषक को जमाबंदी, केसीसी खाते की पासबुक तथा अपनी फसल का बीमा पॉलिसी नंबर लिखना आवश्यक है। सहायक कृषि अधिकारी मलारना चौड़ क्षेत्र में बाजरा तिल और उड़द की फसल बीमा क्लेम के अंतर्गत आती है।