पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस व बीजेपी के नायकों ने भरी हुंकार – बौंली

पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस व बीजेपी के नायकों ने भरी हुंकार

बौंली .. पंचायती राज के चुनाव की तारीख तय होने वह चुनाव होने की घोषणा होते ही कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों में हलचल तेज हो गई है दोनों ही दलों में नए पुराने नेताओं ने अपनी अपनी ओर से हूंकार भरना शुरू कर दिया है।
मंगलवार कोआज भारतीय जनता पार्टी मंडल बौंली व मित्रपुरा मंडल का भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन खेड़ापति बालाजी के फ्रेंड्स क्लब मैदान बौंली में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अशोक भादरा प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी, अभिमन्यु सिंह राजवी जिला सह संयोजक सवाई माधोपुर, जिला अध्यक्ष भरत लाल मथुरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश चंद जैन, पूर्व विधायक मान सिंह जी गुर्जर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य आशा जी मीणा, राज राजेश्वर, जिला महामंत्री लोकेंद्र शर्मा, श्रीमती संतोष मथुरिया, स्थानीय मंडल अध्यक्ष रामअवतार मीणा, मित्रपुरा मंडल अध्यक्ष हंसराज गुर्जर, मंडल महामंत्री गोविंद भदोरिया, अंसार खलीफा, पूर्व मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित, कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। पंचायत समिति सदस्य हेतु चुनाव नामांकन जिला परिषद नामांकन विभिन्न दावेदारों ने 50 नामांकन दिए।
उधर बात करें कांग्रेस खेमे की तो फिलहाल कोई मीटिंग की सूचना नहीं है। पर मंगलवार दोपहर 12 बजे मुरली राम गुर्जर ने शक्ति प्रदर्शन के रूप में रैली निकालते हुए नारे लगाते हुए और इंदिरा मीणा के सामने अपना मत भीड़ एकत्रित कर जीत तय बताकर टिकट मांगने पहुंचे।