जन उपयोगी सेवाओं की दी जानकारी – खण्डार

जन उपयोगी सेवाओं की दी जानकारी
खण्डार 11 अगस्त। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति खंडार के निर्देशन में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए एक्शन प्लान के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन पैनल अधिवक्तागण हरीलाल बेरवा, नागाराम मीणा, रमेश चंद तेहरिया, रविशंकर गर्ग व रमेश गौतम द्वारा पक्षकारण दीर्घा न्यायालय परिसर खंडार में आयोजित किया गया।
विधिक जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्तागण द्वारा उपस्थित आमजन को स्थाई लोक अदालत में आने वाली जनउपयोगी सेवाओं पानी, बिजली, सड़क, टेलीफोन आदि से संबंधित विषयों के बारे में जानकारी प्रदान की और बताया कि उक्त समस्याओं से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी होने पर स्थाई लोक अदालत में परिवाद पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही 11 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी जानकारी प्रदान की और आमजन को बताया कि लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में अपने प्रकरणों का निस्तारण करवाएं।