आमजन को अधिकाधिक वृक्षारोपण के लिया प्रेरित किया – सवाई माधोपुर

आमजन को अधिकाधिक वृक्षारोपण के लिया प्रेरित किया
सवाई माधोपुर 11 अगस्त। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 10 अगस्त को श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर उपवन संरक्षक सामाजिकी वानिकी सवाई माधोपुर परिसर में वृक्षारोपण के संबंध में जागरूकता पैदा करने हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने उपस्थित महिलाओं एवं आमजन को बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिलें में 15 अगस्त 2021 से सघन वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। वृक्षारोपण अभियान के तहत जिलें में वन विभाग द्वारा सघन वृक्षारोपण हेतु उपलब्ध कराई गई भूमि, विद्यालय, महाविद्यालय, न्यायालय परिसरों, जेल, आश्रय गृहों एवं अन्य राजकीय भूमि पर पौधे लगाये जायेगे। वृक्षारोपण ना केवल प्रशासन का कर्तव्य है बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वृक्षो को ना तो काटे और काटने से भी रोके। अधिकाधिक वृक्षारोपण करें, ताकि वनों से हमें पर्यटन की सुविधा, प्राकृतिक संतुलन, वनस्पति आदि का लाभ मिलता रहे।
इस अवसर पर पंकज कसाना सहायक वन संरक्षक सवाई माधोपुर, सुरेश गुर्जर क्षेत्रीय वन अधिकारी सवाई माधोपुर आदि उपस्थित थे।