चाइल्ड लाईन टीम का आउटरीच प्रोग्राम – सवाई माधोपुर

चाइल्ड लाईन टीम का आउटरीच प्रोग्राम
सवाई माधोपुर 12 अगस्त। मर्सी आश्रय ग्रह के स्टाफ व चाइल्डलाइन टीम के द्वारा बापू नगर खेरदा मे घर घर जाकर आउटरीच की गई।
इस दौरान ऐसे बालकों का जाकर सर्वे किया गया। जिनके माता-पिता की मृत्यु हो गई हो या उनका पालन पोषण करने वाला कोई नहीं हो या किसी बालक को आश्रय की आवश्यकता हो। ऐसे बालकों को मर्सी आश्रय गृह में प्रवेश किया जाता है। इसी के साथ साथ दिव्यांग बालकों का भी सर्वे किया गया।
इस दौरान कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए मुंह पर मास्क व हाथों को बार-बार साबुन से हाथ धोने और सैनिटाइज करने तथा 2 गज की दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। टीम द्वारा बाल संरक्षण तथा गुड टच बैड टच को लेकर बच्चों व लोगों को जागरूक किया गया और बरसात के दिनों को देखते हुए बच्चों को बहते पानी लिए एवं नदी नालों से दूर रहने के लिए समझाया गया।
इस दौरान मर्सी आश्रय गृह से अभय त्रिवेदी, मोहम्मद दानिश अंसारी नरेंद्र पहाड़िया तथा चाइल्ड लाइन से हनुमान सैनी, दशरथ बैरवा मौजूद रहे।