छोटे स्टेशनों पर इस समय नहीं रुक रही स्पेशल ट्रेन यात्री हो रहे परेशान-गंगापुर सिटी

छोटे स्टेशनों पर इस समय नहीं रुक रही स्पेशल ट्रेन यात्री हो रहे परेशान-गंगापुर सिटी

छोटे स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव बंद होने से यात्री परेशान हो रहे हैं। यात्रियों द्वारा छोटे स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव करने और लोकल ट्रेन चलाने की लगातार मांग की जा रही है ।
यात्रियों ने बताया कि कोरोना से पहले नियमित रूप से चलते समय यह ट्रेन कोटा मंडल के कई छोटे स्टेशनों पर भी ठहरती थी लेकिन कोरोना काल में इन ट्रेनों को स्पेशल के नाम पर चलाया जा रहा है। स्पेशल के रूप में चलाए जाने के कारण कई छोटे रेलवे स्टेशनों पर इन ट्रेनों का भी ठहराव बंद कर दिया गया है।ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्री निजी वाहनों या बसों से सफर करने को मजबूर हो रहे हैं। इससे यात्रियों का अधिक समय और धन खर्च हो रहा है। यात्रियों ने कहा कि जब रेलवे द्वारा लगातार ट्रेनें चलाई जा रही हैं। तो लोकल ट्रेनों का संचालन भी शुरू करना चाहिए। साथ ही स्पेशल की जगह नियमित ट्रेनें चलाकर छोटे स्टेशनों पर भी ठहराव द्वारा शुरू करना चाहिए
लोकसभा अध्यक्ष से की पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग
ट्रेनों को ठहराव लेकर अप डाउन एसोसिएशन ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की इन ट्रेनों को सुपरफास्ट की जगह एक्सप्रेस के रूप में चलाने की मांग की। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने अप डाउन एसोसिएशन की मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
यात्री पर पड़ा आर्थिक भार
यात्रियों ने बताया कि इससे ट्रेनों में सफर करने से यात्रियों पर आर्थिक भार पड़ रहा है। स्पेशल ट्रेनों में रेलवे द्वारा किराए में किसी भी प्रकार की कोई भी रियायत नहीं दी जा रही है। इससे यात्री अधिक किराया खर्च कर सफर के लिए मजबूर है। जबकि नियमित रूप से चलने वाली ट्रेनों में किराए में कई तरह की बातें और छूट मिल रही थी।
देखे वीडियो