नन्हे सांता क्लॉज ने बांटी खुशियां टॉफी पाकर खुश हुए बच्चे-गंगापुर सिटी। 

नन्हे सांता क्लॉज ने बांटी खुशियां टॉफी पाकर खुश हुए बच्चे-गंगापुर सिटी।

कोरोना काल में जनजीवन प्रभावित बना हुआ है। यही वजह है कि प्रभु ईशु की याद में मनाए जाने वाला पर्व क्रिसमस  कई कॉलोनियों में बच्चों ने सांता क्लोज बनकर खुशियों में कोई कमी नहीं होने दी। शहर की नर्सिंग कॉलोनी में राजू नरुका परिवार के बच्चों ने सांता क्लोज बनकर बच्चों को टॉफी बांटी तो सभी के चेहरे खिल उठे। बच्चों ने केक मिठाइयां बांट कर खुशी प्रकट की। क्रिसमस ट्री सजाए गए। मेरी क्रिसमस का गीत गाया गया। सांता क्लॉज बनें बच्चो ने गली गली घूमकर भी बच्चों को टॉफी बांटी। गली में सांता क्लोज बने बच्चे को देखकर हर कोई घर से बाहर आ गया। इस दौरान परिजन राजू नरुका, मोनू, रेणु आदि ने कहा कि यह पर्व पवित्रता का संदेश लाता है। प्रभु यीशु के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता हैं।रेलवे कॉलोनी के चर्च में क्रिसमस डे सादगी से मनाया गय। प्रभु यीशु के सामने मोमबत्तियां जलाकर सबके सुख की कामना की