वाजपेयी की जन्मदिन पर किसानों को सुनाया प्रधानमंत्री का सम्बोधन

वाजपेयी की जन्मदिन पर किसानों को सुनाया प्रधानमंत्री का सम्बोधन
सवाई माधोपुर 25 दिसम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जंयती के षुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को सम्बोधित किया। इसके साथ ही राजस्थान में प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र खण्डार की पंचायत समिति चैथ का बरवाड़ा के ग्राम कुस्तला में कृषि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेष मंत्री जितेन्द्र गोठवाल थे। मंच संचालन पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेष जैन ने किया। सर्वप्रथम प्रदेष मंत्री जितेन्द्र गोठवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की व उनको नमन किया। इसके बाद सभी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उदबोधन को आॅनलाईन सुना। जिसमें प्रधानमंत्री किसानों को कृषि बिल के बारे में जानकारी दी व कृषि बिल को किसानों के हित में बताया।
इस अवसर पर प्रदेष मंत्री जितेन्द्र गोठवाल ने कहा कि कंाग्रेस सरकार हमेषा किसान विरोधी सरकार रही है। इन्होने जनता को हमेषा गुमराह किया है। कभी बिजली का बिल माफ करना, कभी किसानों के कर्ज माफ करना व कई झुठे वादे करके अपनी सरकार बनाई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को अगली किस्त के रुप में 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की राषि हंस्तांतरित कर रहे है। कार्यक्रम का समापन आचार्य लोकेन्द्र जिला महामंत्री ने किसानों को धन्यवाद के साथ किया।
सम्मेलन के दौरान एसटी प्रदेष मंत्री बाबूलाल मीना, मडंल अध्यक्ष बाबूलाल सैनी, मंडल अध्यक्ष मुकुन्द गुर्जर, पूर्व मडंल अध्यक्ष षकंर सैनी, कैलाष सेनी, मनराज गुर्जर, हरिराम मीना, आषाराम मीना आदि उपस्थित थे।